ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ तथा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला सोमवार का है जब माल गोदाम के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इस दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने सुरक्षा बलों का मामले से अवगत कराया। इसके बाद सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
