रामा अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत

0
452
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रामा मेडिकल कॉलेज में पथरी का दर्द होने पर उपचार के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाने का प्रयास किया और जांच शुरू कर दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला पहलाद नगर निवासी 49 वर्षीय सरोज देवी पत्नी चमन सिंह को पांच दिन पहले अचानक पथरी का दर्द हुआ जिसके पश्चात परिजन उसे पिलखुवा के रामा अस्पताल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उपचार के लिए भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को महिला की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था और गुरुवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि परिजनों ने चिकित्सकों के साथ भी मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। वहीं मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर स्थिति पर काबू पाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here