जहरीले पदार्थ का सेवन कर महिला ने की आत्महत्या

0
104






जहरीले पदार्थ का सेवन कर महिला ने की आत्महत्या

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद के रहने वाली एक महिला ने मंगलवार की दोपहर अतिरिक्त दहेज की मांग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां महिला की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक महिला के स्वजन की तहरीर पर पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौतमबुद्ध नगर के दादरी पियावली के राजकुमार ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने अपनी बेटी 35 वर्षीय भारती की शादी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद के राजकुमार से की थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग महिला को दहेज के लिए परेशान करने लगे जबकि महिला के स्वजन ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। मृतक महिला के दो बच्चे भी हैं। मौत की सूचना पर महिला के स्वजन कोतवाली पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी और जल्द कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here