Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़मूलभूत सुविधा न मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु

मूलभूत सुविधा न मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी की गली नंबर 4 और 5 के लोग इन दिनों बेहद परेशान हैं। मूलभूत सुविधाएं न मिलने से क्षेत्रवासियों को गंदे पानी के बीच रहना पड़ रहा है। हालत यह है कि घर के आस-पास जमा गंदे पानी कोयह लोग प्लास्टिक के ड्रम में एकत्र कर अन्य स्थानों पर खाली करना पड़ता है। क्षेत्रवासी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले आठ सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एडीएम संदीप कुमार और एसडीएम शुभम श्रीवास्तव कॉलोनी के लोगों के पास पहुंचे और कॉलोनी वासियों को समझाया। साथ ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

कॉलोनी वासियों का कहना है कि वह पिछले करीब आठ वर्षों से खड़ंजा और नाली के निर्माण की मांग कर रहे हैं। कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नाली का निर्माण न होने की वजह से गंदा पानी हमेशा कच्ची सड़क पर भरा रहता है जिसकी वजह से लोग भी चोटिल हो रहे हैं। बीमारियों का खतरा भी मंडराता रहता है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान रामभूल, जगपाल, राम सिंह, वेद प्रकाश, पुष्पेंद्र, रजनी, अर्चना, कविता, सुरेंद्र, बिजेंद्र आदि ने प्रदर्शन किया।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!