
तार चोर गिरोह का खुलासा,चार दबोचे
हापुड, सीमन/रियाज अहमद(ehapurnews.com):जनपदीय स्वाट टीम व थाना पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा।पकडे गये गिरोह के सदस्यों के कब्जे से दो बंडल विद्युत तार (वजन करीब 50 किलोग्राम), एक कोर पत्ती मय एंगल, एक इन्सुलेटर, 05 बंडल कोर पत्ती, एक अर्थिंग पत्ती, 04 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि पकडे गये बदमाश जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव फरीदनगर के राधे व सूरज तथा थाना मसूरी के गांव रसूलपुर सिखरोडा के उम्मेद व वकील है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है।




























