सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): स्व० जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व० कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में गत दिनों सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया।
सोमवार को शिव बाल मंदिर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस एस वी डिग्री कॉलेज से समाज शास्त्र के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष प्रो० डॉ० जे पी गर्ग तथा मुख्य अतिथि मुकेश कुमार तोषनीवाल एवं लेखाकार शशांक बंसल रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत पुष्प माल्यार्पण द्वारा किया। इसके पश्चात मुकेश कुमार तोषनीवाल ने बच्चों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की।
कक्षा आठ की अनुष्का कश्यप ने प्रथम, कक्षा आठ के प्रतीक सिंह द्वितीय, कक्षा सात की मोहिनी कश्यप तृतीय, कक्षा छः के हर्षित चतुर्थ, कक्षा सात के रिया एवं आदित्य गौतम पंचम, एवं कक्षा पांच के दीपांशु, कक्षा सात के मनीष कुमार व काव्या एवं कक्षा पांच की मनोरमा ने छठा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों न को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर प्रो डॉ जे पी गर्ग ने अपने सम्बोधन में इन नन्हे बच्चों को स्वामी राम तीर्थ के संस्मरण एवं अन्य ज्ञानवर्धक बातों द्वारा सदैव सक्रिय व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती सन्तोष चौहान द्वारा प्रतियोगिता आयोजन कराने एवं पुरस्कार वितरण करने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय टीचर्स आफताब खान, मनीषा सैनी, ईशा सैनी, तुषार सैनी, सिमरन सैनी, पूजा सक्सैना एवं विनीता सैनी उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

