हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अगले वर्ष लगने वाले कुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हापुड़ डिपो से 100 बसें जाएंगी। हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रूटों पर कुल 129 बसों का संचालन किया जाता है। ऐसे में 100 बस कुंभ मेले में जाएंगी। शेष 29 बसों द्वारा यात्रियों को यात्रा करनी होगी। बसों की किल्लत के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि दिसंबर से फरवरी माह तक रेलवे ने भी तीन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया हुआ है। दो ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की हुई है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181