पुलिस हाथ डालने से क्यों कतराती है शराब सप्लायर्स पर

0
367
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब को बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस शराब विक्रेताओं को पकड़ती है। थाना हाफिजपुर पुलिस ने शनिवार को गांव नान के मुकेश से 90 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं।

कौन है शराब सप्लायर्स:

गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाला 50-100 पव्वे शराब लेने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तो जाएगा नहीं। वह हापुड़ के शराब सप्लायर से लाकर ही गांव में बेचेगा। यदि पुलिस आरोपी मुकेश से जानकारी कर ले तो वह शराब कहां से लाया है अथवा किसने बिक्री हेतु सप्लाई किया है तो सप्लायर्स के पकड़े जाने से जनपद हापुड़ में अवैध रूप से शराब की बिक्री खत्म हो जाएगी।

MISS N KIDS: बच्चों और महिलाओं के कपड़े खरीदने के लिए कॉल करें: 7017025953, 7838004027

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here