हापुड़‌ को कब मिलेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टोपेज

0
102







हापुड़‌ को कब मिलेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टोपेज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ होकर मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टोपेज के हापुड़ में ठहराव को लेकर लोगों की आंखें भी थम गई है, परन्तु राजनेताओं व नागरिको की मांग ठहराव को लेकर, अभी भी अधर में लटकी है जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक बढ़ा दिया है। यह ट्रेन वाराणसी तक 27 अगस्त से जाएगी।

वंदे भारत ट्रेन का मार्ग विस्तारित होने के बाद भी हापुड़ में इसका स्टोपेज नहीं मिल सकी है। हालांकि सांसद अरुण गोविल और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री से इस ट्रेन का हापुड़ में स्टोपेज दिलाने का अनुरोध पिछले दिनों किया था, उम्मीद है कि 27 अगस्त से पहले इस ट्रेन का यहां स्टोपेज मिल सकता है।

वहीं जनपदवासियों ने जनप्रतिनिधियों से ट्रेनों का स्टोपेज जल्द कराने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त 2024 को मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

जनपदवासियों और रेल यात्रियों ने जनप्रतिनिधियों से इस ट्रेन का स्टोपेज यहां दिलाने की मांग की है, ताकि हापुड़ जनपद के साथ साथ जनपद बुलंदशहर और आसपास के लोगों को भी राहत मिल सके। अब इस ट्रेन के मार्ग का मार्ग विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब लखनऊ के साथ साथ वाराणसी तक जाएगी। ऐसे में वाराणसी और अयोध्या जाने वाली यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी अच्छी है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here