जब महिला आयोग की सदस्य को कहना पड़ा, अम्मा चुप हो जाओ
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने बुधवार को हापुड़ के सिंचाई गेस्ट हाऊस में महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई की। इस दौरान आठ मामले महिला उत्पीड़न के आए जिनका निस्तारण करते हुए सम्बंधित थानों को निर्देश दिया गया। महिला उत्पीड़न के आठ केस में ज्यादातर गढ़मुक्तेश्वर थाना से जुड़े थे, जिस पर आयोग की सदस्य ने कहा कि अगली सुनवाई गढ़मुक्तेश्वर में होगी। एक पीड़ित महिला तो गढ़मुक्तेश्वर पुलिस का उत्पीड़न बयां करते वक्त इतनी भावुक हो गई कि महिला आयोग की सदस्य को कहना पड़ा कि अम्मा चुप हो जाओ।
राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या मनीषा अहलावत ने बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु बुधवार को हापुड़ में महिला जनसुनवाई के दौरान आठ पीड़ित महिलाएं अपनी-अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुई और सभी आठ केसों का निस्तारण कर सम्बंधित थानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जो महिला उत्पीड़न के मामले थानों पर हल नहीं हो पाते है, वे महिला जनसुनवाई में आते है और उन्हें हल किया जाता है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में महिला उत्पीड़न के मामलों में बढ़ौतरी होने पर आयोग ने चिन्ता व्यक्त करते हुए घोषणा की कि अगली महिला जनसुनवाई गढ़मुक्तेश्वर में होगी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
