अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना संभावली क्षेत्र में ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं बल्कि पति और देवर ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंभावली थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि पिछले वर्ष मेरठ जनपद के एक युवक के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी में पीड़िता के स्वजन ने हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया। पति समेत अन्य ससुरालिए पांच लाख और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग लगातार विवाहिता को प्रताड़ित करते। आरोप है कि सास-ससुर ने तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। प्रिंस और देवर राहुल ने उसके खिलाफ मारपीट की और तमंचा दिखाकर अश्लील फोटो व वीडियो बना ली जिसे वायरल भी कर दिया। पुलिस ने मामले में पति प्रिंस उर्फ हीरा लाल, देवर राहुल व आकाश, ससुर ओमपाल, सास कुसुम और मामा बृजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

