
गिल्ली लगने का विरोध किया तो युवक को जमकर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में गिल्ली-डंडा खेलते समय हुए विवाद में युवकों ने एक ग्रामीण को घेर कर लाठी-डंडों से पीट दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव उबारपुर निवासी गौरव चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जनवरी को वह अपने भाई सोनवीर के साथ खेतों से घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खाली प्लॉट में शोएब, फरदीन, फैजान और अनस गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। गिल्ली गौरव के पैर में लग गई। जब उसने शिकायत की तो आरोपी आग बबूला हो गए और उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846


























