पत्नी को घर लाने के लिए किया वाद दायर तो साढू ने दी हत्या की धमकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले के व्यक्ति ने पत्नी को मायके से लाने के लिए कोर्ट में वाद दायर किया है लेकिन पत्नी के जीजा ने उसे वापस लेकर जाने पर हत्या की धमकी दे दी है। साढू द्वारा मिली हत्या की धमकी के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा के अब्दुल कादिर ने बताया कि उसकी पत्नी सुमैया फिलहाल बुलंदशहर मायके में है। उसने परिवार न्यायालय में वैवाहिक अधिकारों की पुनस्थापना का वाद दायर किया हुआ है जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। जिला गाजियाबाद के मोदीनगर रोड स्थित गुरुद्वारा रोड के किदवई नगर के रहने वाले साढू साबिर ने उसे फोन किया और गाली गलौज कर हत्या की धमकी दी और कहा कि उसने अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश या कानूनी कार्रवाई की तो काफी बुरा होगा। आरोपी ने हत्या की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
