हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड अक्सर चर्चाओं में रहती है क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही का यह सड़क जीता जागता नमूना है। रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका परिषद हापुड़ का एक वाहन जैसे ही पहुंचा तो वाहन के आगे का एक पहिया सड़क में ढंस गया जिसकी वजह से वाहन चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सड़क के इस तरह धंसने से लोगों में काफी नाराजगी है जिनका कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह सड़क का धंसना हादसों को न्योता देना है। बीती रात हुई बारिश के बाद यह स्थिति बन गई है। यदि बारिश का क्रम जारी रहता तो हालात क्या होते? स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग मामले में उचित कार्रवाई करें और गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ सड़कों का निर्माण हो।