गेंहू की कटाई शुरू,बिचौलिए भरेंगे स्टाकिस्ट के गोदाम
हापुड, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):जनपद हापुड के ग्रामीण इलाकों में नये गेंहू की कटाई शुरू हो गई है और अगले सप्ताह बाजार में नई गेंहू आने लगेगी।हापुड मंडी में पुराना गेंहू 2900 रूपये बिक रहा है,जबकि सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रूपए प्रति कुंतल है।खुले बाजार में गेंहू के दाम ऊंचे होने के कारण सरकार का खरीद लक्ष्य पूरा होना टेढ़ी खीर साबित होगा।उधर बिचौलिए भी मैदान में उतर आए है,जो आटा मिलों के गोदामों को भरेंगे।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
