अंटी में मिला हथियार, सजा मिली एक दिन की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से असलहा रखने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा।
अभियुक्त अनीस द्वारा अवैध रूप से असलहा रखना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 430/2005 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड़ नगर पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 05.02.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गयी अवधि (01 दिवस) व 1,000/- रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।नाम व पता अभियुक्त अनीस पुत्र मजीद निवासी निवाजीपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
