हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इलाके के गली मोहल्लों में पानी भर जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। आपको बता दें कि नालों की समय पर सफाई ना होने की वजह से यह तस्वीर बनी है। विकास का ढिंढोरा पीटने वालों के लिए यह तस्वीर ही काफी है जो इस बात को बता रही है कि नालो की समय पर सफाई ना होने की वजह से क्या स्थिति बन सकती है? बाबूगढ़ में बारिश के दौरान कुछ घरों में तो नालों का पानी घरों में जा रहा है जिन्हें बारिश के दौरान काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के नाले गंदगी से भरे हुए हैं। ऐसे में अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। आपको बता दें कि सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेचने वाले भी नालों में ही कूड़ा फेंक देते हैं। वहीं समय पर सफाई ना होने की वजह से नगर पंचायत के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं। क्षेत्र में हो रहे जलभराव की वजह से बीमारियों के पनपने का खतरा भी मंडरा रहा है। बारिश के कारण डिपो रोड, पाइप फैक्ट्री, मुख्य बाजार आदि क्षेत्रों में पानी भर गया।