पाइपलाइन बार-बार क्षतिग्रस्त होने की वजह से जलापूर्ति प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वार्ड 21 में IGL गैस पाइप लाइन का कार्य चल रहा है जिसकी वज़ह से क्षेत्र की पाइपलाइन आए दिन क्षतिग्रेस्त हो जाती है जिसका परिणाम वार्ड-26 व वार्ड-21 के लोगों को भुगतना पड़ता है। पाइप लाइन टूटने की वज़ह से दोनों ही वार्डों की सप्लाई बाधित हो जाता है। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को नगर पालिका के कर्माचारियों द्वारा सही किया जाता है लेकिन आपूर्ति प्रभावित रहती है। ऐसे में लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र के रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जो कार्य मशीन द्वारा छोटी-छोटी गालियों में किया जा रहा है उसको मैनुअल तरीके से किया जायें जिससे कि पानी की लाइन बार-बार न टूटे। हालात यह हैं कि आए दिन पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रही है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
