बेकार माल को जमीन में दबाया,नकदी खजाने जमा कराई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में माल निस्तारण के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पर पंजीकृत 168 अभियोगों से सम्बन्धित माल को न्यायालय से अनुमित के पश्चात थाना हापुड़ देहात के प्रांगण में गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया गया।नष्ट माल आर्म्स एक्ट, विद्युत अधिनियम, आबकारी अधिनियम के माल को नष्ट किया गया तथा 19 जुआ अभियोग के 21007 रूपए सरकारी खजाने में जमा कराए।
