हापुड़ के विशाल अग्रवाल ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

0
2671








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस० एस० वी० (पी०जी०) कॉलिज, हापुड़ के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्व० वेद प्रकाश अग्रवाल के पुत्र विशाल अग्रवाल निवासी अर्जुन नगर दिल्ली रोड ने विश्वविधालय अनुदान आयोग (UGC) द्धारा अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा कॉमर्स विषय में उत्तीर्ण की है। विशाल अग्रवाल ने 10वीं की परीक्षा सरस्वती बाल मंदिर,हापुड़ तथा 12 वीं की परीक्षा डी० ए०वी०पब्लिक स्कूल हापुड़ से व उच्च शिक्षा एस0 एस0 वी0 (पी0 जी0) कॉलिज हापुड़ से की है। विशाल अग्रवाल इससे पूर्व एम0 कॉम0, एम0 ए0 (इकोनॉमिक्स ) एवं एमबीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। विशाल अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता व मुख्यजन डा0 पीयूष अग्रवाल, प्रोफेसर जे०के० शर्मा, प्रोफेसर सुहास धांडे, और राजकुमार शर्मा प्राचार्य बी०के० एकेडमी,बाबूगढ़ को दिया है।

मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here