कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी से खरीदें इलेक्ट्रिक कंडील, इलेक्ट्रिक पटाखा व फैंसी झालरें: 9756359199

0
436








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी इस दीपावली लेकर आए हैं अपने ग्राहकों के लिए लाइटिंग, कंडील, एलईडी पटाखा की एक खास और आकर्षक रेंज जो शायद ही आपको कहीं और मिले। कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी से आप खरीद सकते हैं: इलेक्ट्रॉनिक कंडील, फैंसी झालर, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9756359199 पर.
कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी के यहां से हैंगिंग लाइट्स, डेकोरेटिव आइटम्स, इलेक्ट्रिक दीपक, फैंसी झूमर, डोर लाइट्स, इलेक्ट्रिक पटाखा की एक खास रेंज उपलब्ध है। कुमार इलेक्ट्रिक कम्पनी से तुषार अग्रवाल ने अपने ग्राहकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।
तुषार अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां फैंसी झालर, एलईडी पटाका, 5 से 10 मीटर तक की झालर उपलब्ध है। यह झालर मजबूत है जो कि एक लंबे समय तक चलती है। उनके यहां मात्र 20 रुपए से झालर की शुरुआत है।
तुषार अग्रवाल के मुताबिक डेकोरेटिव आइटम्स के साथ-साथ गेट लाइट, वॉल हैंगिंग, झूमर की भी एक खास और आकर्षक रेंज उपलब्ध है।
कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी से आप दिवाली डेकोरेटिव आइटम्स के साथ-साथ बिजली का सारा सामान खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभी पहुंचे हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क के पास कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी या संपर्क करें : 9756359199.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here