हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा सभा पुष्पावती पूठ द्वारा आयोजित गंगा आरती में संत प्रवर व हनुमान कथा वाचक अरविंद भाई ओझा श्रध्दालुओं के साथ गंगा मैया की आरती में शामिल हुए। उन्होंने आरती के पश्चात गंगा भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्थान भगवान श्री कृष्ण ,भीष्म पितामह तथा आदि शंकराचार्य जी की तपस्थली रहा है यहां आध्यात्मिक वातावरण प्रचुरता के साथ उपलब्ध है। गंगा मैया हमारी साक्षात देवी हैं ।हमें इनकी अविरलता निर्मलता बनाए रखने में सदा सहयोग करना चाहिए उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आपके द्वारा गंगा में से जो खरपतवार हटाई गई है, वह वास्तव में गंगा मैया की वास्तविक सेवा है आप सबको गंगा मैया यश प्रदान करेंगीं। इस अवसर पर पंडित अमर चंद शर्मा महेश केवट राहुल केवट पंडित देवेंद्र शर्मा रवि कुमार कांति कुमार भारत भूषण गर्ग मूलचंद आर्य हरवीर लोधी रोहतास चौहान विनोद लोधी श्याम गुप्ता रविंद्र कुमार गुप्ता रणपाल सिंह नरेंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे।
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
