पथराव के दौरान हुई थी विपिन की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट में चाचा भतीजे के विवाद में पथराव के दौरान 42 वर्षीय विपिन शर्मा की मौत हो गई थी। विपिन का पड़ोसी बबलू अपने चाचा पर पत्थर से वार कर रहा था कि एक पत्थर विपिन शर्मा को लगा था। विपिन की मौत के बाद तहेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बबलू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस ने बबलू को कुचेसर चौराहे से गिरफ्तार कर जल भेज दिया और घटना में इस्तेमाल ईंट को भी बरामद कर लिया है।
गांव कनिया कल्याणपुर निवासी परमिंदर ने बताया कि उसके तहेरे भाई विपिन शर्मा के पड़ोसी बबलू और उसके चाचा दयानंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बबलू शराब के नशे में छत पर चढ़ गया और वह अपने चाचा दयानंद पर पत्थर फेंकने लगा। इसी बीच शोर सुनकर विपिन बाहर आया तो एक पत्थर उसे भी लगा। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
