मुरादपुर में जनसुविधाएं न मिलने पर भड़के ग्रामीण
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़-गढ़ रोड पर स्थित गांव मुरादपुर के लोग जनसुविधाओं की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। गत 16 मार्च से शुरु हुआ यह धरना बुधवार को भी जारी रहा और ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि मांग पूरी होने तक ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदे पानी की निकासी न होने, सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प होने तथा टूटी-फूटी सड़कों के ठीक न होने से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से भी ग्रामीण वंचित है। उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है।
जल भराव व गंदगी के कारण मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे है और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। गंदे पानी में गिर कर लोग चोटिल हो रहे है। धरने पर ओमवीरी, सोनू, जग्गो, अलका, गोपाल, प्रिया आदि बैठे है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

