हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ग्रामीणों ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। गुरुवार की शाम को गढ़ खादर क्षेत्र के गांव शाहपुर में अब्दुल्लापुर निवासी नन्हें शराब की दुकान पर गया था जिसने बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर दी। नन्हे का कहना है कि शराब की दुकान में जाने के दौरान एक युवक उसकी बाइक को खादर क्षेत्र की ओर चोरी कर ले भागा। पीड़ित ने नयागांव में अपने परिचितों से बाइक चोर को पकड़ने के लिए कहा जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और रास्ते में युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878