ग्राम प्रधान व राशन कोटेदार फार्मर रजिस्ट्री कराने में करें सहयोग: सीडीओ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रधान अपने–अपने ग्रामों एवं राशन डीलर फार्मर रजिस्ट्री कराने में सहयोग करें l इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाओं जैसे:-एक फैमिली एक आईडी, जीरो पॉवर्टी, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्म योजना तथा पीएम सूर्य घर योजना आदि संचालित योजनाओं में सहयोग करें l मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को 5वें एवं 15वे वित्त वेतन में सभी प्रधान अपने कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करें तथा आर आर सी सेंटर बनाने में भी सहयोग करें।
यह बैठक मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा तीन पालिओ में आयोजित की गई। बैठक मे सभी उप जिलाधिकारी , खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारियो सहित ग्राम प्रधान व राशन डीलर उपस्थित रहे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
