हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए मुख्यालय लखनऊ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के द्वारा नए कार्यकाल के सत्र 2025-26 के लिए आईआईए की नई केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है जिसमें हापुड जिले के सक्रिय उद्योगपति विजय शंकर शर्मा को पुनः आईआईए की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति में राष्ट्रीय सचिव के पद से मनोनीत किया गया है। इसके अतिरिक्त हापुड़ चैप्टर के चैयरमेन पद के लिए जुझारू एवं कर्मठ उद्यमी पवन शर्मा को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर चैप्टर हापुड़ के सभी उद्यमी सदस्यों ने विजय शंकर शर्मा और पवन शर्मा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
सत्र 2025-26 के लिए आईआईए के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, नवनिर्वाचित केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं समस्त चैप्टर्स के नवनिर्वाचित चैयरमेनों का शपथ ग्रहण समारोह 01.07.2025 को आई आई ए मुख्यालय लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
