हुड़दंगियों की वीडियो वायरल,पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सड़क पर बाइक से हुड़दंग काटते हुए दो नौजवानो की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। थाना सिम्भावली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाइक पर हुड़दंग कर रील बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।हुड़दंग करने वाले आरोपी थाना सिम्भावली की सैफ कालोनी के चांद व चाहत अली है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी नियम विरुद्ध कार्य न करे वर्ना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा