हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज बस अड्डे पर किसी बात को लेकर लोगों ने ऑटो चालक की जमकर धुनाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने ऑटो चालक को जमकर पीटा।
सोमवार की रात को बस अड्डे में दबंगों की ऑटो चालक से कहासुनी हो गई। इस दौरान दबंग भड़क गए और ऑटो चालक को उन्होंने बेरहमी से पीटा। लात घुसों की बरसात कर दी। पास खड़े युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।