थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सादिकपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर साइकिल से जा भिड़ी जिसमें साइकिल सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दें कि बुधवार देर रात अब्दुल्लापुर मोड़ी निवासी 20 वर्षीय शारुख और 21 वर्षीय आदिल मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद मोटरसाइकिल साइकिल से जा भिड़ी। हादसे में साइकिल सवार चचोई नवासी 45 वर्षीय सुभाष और मोटर साइकिल पर सवार शारुख की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आदिल हादसे में घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: CCTV लगवाने की सोच रहे हैं तो TRACKCOP दे रहे हैं FREE Visit का मौका