VIDEO: निकिता मर्डर केस: राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने निकाला कैंडल मार्च

0
467
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में बुधवार की शाम को नगर पालिका परिषद पार्क हापुड़ में स्थित शहीद स्तंभ पर हरियाणा के बल्लभगढ/फरीदाबाद में कालिज से परीक्षा देकर लौट रही बी.कॉम. फाइनल वर्ष की छात्रा निकिता तोमर उर्फ नीतू की सोमवार की शाम को दिनदहाड़े राहगीरों के सामने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध मे एक कैंडल मार्च निकल गया जो नगरपालिका स्तिथ शहीद स्तंभ से शुरू होकर के तहसील चौक से  होते हुए, अतरपुरा चौपाला से हुए वापिस नगरपालिका पार्क स्थित शहीद स्तंभ पर कैंडल जलाकर,पुष्प अर्पित कर  निकिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर हत्यारो को फास्ट्रेक कोर्ट द्वारा  शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की गई,कैंडल मार्च में महिला ब्रिगेड की जिला सचिव प्राची खुल्लर, जिला प्रवक्ता डा० सरगम अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष निर्मला शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय, संगीता चौधरी, अनिता त्यागी ,कुमकुम,शशी गोयल जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, वरिष्ठजिलास्योंजक हरिराज सिंह त्यागी, नगर सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, सुमित त्यागी (अच्छेजा) सोनू त्यागी राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष रितिक त्यागी, चेतन कुमार समाजसेवी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल के युवा अध्यक्ष परमिंदर सिंह ढिल्लों जिसमे जिले के अन्य कई समाज सेवी संस्था व संगठन भी शामिल रहे।

आधुनिक चक्की द्वारा निर्मित माया चक्की आटे के लिए कॉल करें: 9259066439, 7669283177

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here