हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील रामा और प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने गाज़ियाबाद में वैश्य समाज की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में सुनील रामा ने कहा कि बिना मांगे किसी को भी राजनीतिक अधिकार नहीं मिलते हैं। इसलिए वैश्य समाज को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना चाहिए और संगठन को मजबूती देनी चाहिए। प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से जागृत करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान में संगठन हर दल से जुड़े वैश्यों का स्वागत करता है।
संगठन चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा वैश्य जीतकर लोकसभा विधानसभा जाए और समाज की मुखर आवाज बने। इस अवसर पर दोनों प्रदेश पदाधिकारियों ने लक्ष्मण गुप्ता को जनपद गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष और चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिंद्र गर्ग को जिला महा मंत्री घोषित किया। इस मौके पर विधानसभा प्रत्याशी रहे परमानंद गर्ग विनोद अग्रवाल मोहित जैन अरविंद वार्ष्णेय आलोक गुप्ता सतेंद्र अग्रवाल वीरेंद्र गर्ग सहित अनेक वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
