उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य 25 जून 2025 को हापुड़ में सुनेंगी समस्याएं
हापुड़,सूवि(ehpurnews.com):उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की सदस्य मनीषा अहलावत का आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम 25 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ 25 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस हापुड़ में जनसुनवाई आहूत होनी प्रस्तावित है, इसके उपरान्त सदस्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालिका /महिला गृह एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाना प्रस्तावित है। महिला सम्बंधित प्रकरणों की जनसुनवाई हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
