रात के समय फ्लाईओवर बंद होने से वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ मोदीनगर फ्लाईओवर रात के समय बंद रहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल की मरम्मत के कारण रात के समय यह फ्लाईओवर बंद रहता है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। 25 मार्च तक रात के समय यह फ्लाईओवर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा जिससे लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
मेरठ बुलंदशहर रोड के सुंदरीकरण व चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसको पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। अब असौड़ा में पुलिया और मेरठ मोदीनगर फ्लाईओवर की मरम्मत का सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। रात में पीडब्ल्यूडी विभाग कार्य कर रहा है। रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक इन फ्लाईओवर पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है जिसकी वजह से मरम्मत कार्य काफी तेजी से हो सके। 25 मार्च की रात तक यह कार्य जारी रहेगा। इसके चलते लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मोदीनगर की ओर आने वाले वाहनों को भोजपुर पिलखुवा मार्ग से हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के लिए लाया जा रहा है। मोदीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को पिलखुवा मार्ग से होकर भेजा जा रहा है। मेरठ से आने वाले वाहनों को किठौर मार्ग से होकर ततारपुर बाईपास की ओर निकाला जा रहा है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

