नगर पालिका हापुड़ की बोर्ड बैठक में हंगामा, विकास कार्यों पर लगी मुहर
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की शनिवार को सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में नगर के 41 वार्डों में विकास कार्यों को लेकर 165 निर्माण कार्यों पर मुहर लग गई। इन निर्माण कार्यों को लेकर नगर पालिका करीब 50 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इन निर्माण कार्यों में सड़क, नाली, नाला, निर्माण व मरम्मत तथा पार्कों का निर्माण व रख रखाव शामिल है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या-90 को लेकर सभासदों ने खूब हंगामा किया और प्रस्ताव पर मुहर लगाने से इंकार कर दिया। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा देवी ने की तथा संचालन अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार में शनिवार की सुबह वर्तमान बोर्ड की पांचवी बैठक शुरु हुई। बोर्ड बैठक में एक सौ प्रस्ताव रखे गए जिनमें रिटायर्ड कर्मचारियों के मेडिकल बिलों तथा अदालती मुकद्दमों पर खर्च, जलकल व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए खर्च तथा निर्माण व विकास कार्यो से जुड़े थे। सभासदों ने प्रस्ताव संख्या-90 छोड़कर सभी प्रस्तावों पर सहज ही स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रस्ताव संख्या-90 में 104 ऐसे निर्माण कार्य शामिल ते जिन पर कई करोड़ रुपए अधिक की धनराशि स्वीकृति धनराशि से अधिक खर्च करने की स्वीकृति चाही गई थी, ऐसे ज्यादातर कार्य गत बोर्ड के कार्यकाल से जुड़े है। सभासद नितिन पाराशर, विकास दयाल, मोनू बजरंग आदि ने प्रस्ताव संख्या-90 का विरोध किया और अन्य सभासदों ने विरोध किया।
चेयरमैन पुष्पा देवी व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने सभासदों को समझाने का प्रयास किया, परंतु सभासद टस-से-मस नहीं हुए।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
