24 अप्रैल के बाद कभी भी आ सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

0
119






24 अप्रैल के बाद कभी भी आ सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है। 25 अप्रैल या इसके बाद की किसी भी तिथि को परिणाम घोषित किया जा सकता है। अंकों के आधार पर हर विषय की टाप-500 उत्तरपुस्तिकाओं का परीक्षण बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से करा लिया है। मूल्यांकन के बाद बोर्ड ने तैयार किए गए परिणाम का परीक्षण भी करा लिया है।

यूपी बोर्ड ने अपने परीक्षा कार्यक्रम में ही स्पष्ट किया था कि परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद हर किसी की नजर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि जानने पर है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि परिणाम 25 अप्रैल से पहले नहीं जारी किया जाएगा। हालांकि, परिणाम घोषित किए जाने की स्पष्ट तिथि बोर्ड सचिव की ओर से जारी की जाएगी।

बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई थी। इसके लिए 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 54.38 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से 3.02 लाख ने परीक्षा छोड़ दी थी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित अवधि 19 मार्च से दो अप्रैल तक 261 केंद्रों पर कराया गया। इसमें सभी 2.84 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here