हवा में दो पहिए, सड़क पर बेलगाम दौड़ता ट्रैक्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नौसिखिए चालक हादसों का कारण बन रहे हैं। सड़क पर बेलगाम दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी हादसे का एक मुख्य कारण है। ताजा वीडियो हापुड़ के तहसील चौराहे के पास से सामने आया है जहां शनिवार को सड़क पर दौड़ती अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर राहगीरों ने कई सवाल खड़े किए। ट्रैक्टर में लदी ट्राली को ट्रैक्टर चार की जगह दो पहियों पर खींच रहा था जो सड़कों पर फर्राटा भर रहा था। ट्रैक्टर के आगे के दो पहिए तो हवा में ही दिखाई दिए। आप ही सोचिए यदि सामने अचानक कोई वाहन आ जाए तो ट्रैक्टर चालक कैसे ट्रैक्टर को नियंत्रित करेगा? बेलगाम दौड़ने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कार्रवाई होने की जरूरत है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
