फरियादियों की समस्याओ का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें:डीएम

0
28








फरियादियों की समस्याओ का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें:डीएम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जुलाई माह के प्रथम शनिवार को जनपद हापुड की तीनों तहसील हापुड,धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।गढ़मुक्तेश्वर में जिलाधिकारी आशुतोष पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लोगो की समस्याएं सुनी।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिए कि फरियादियो की समस्याओ का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयावधि मे किया जाए।हापुड तहसील में सीडीओ हिमांशु गौतम व सीओ जितेंद्र शर्मा ने फरियादें सुनी।धौलाना में भी पुलिस व प्रशासन ने समस्याओ को सुना।गढ़मुक्तेश्वर तहसील में आई 90 शिकायतों में से दो का तथा हापुड तहसील में आई 26 शिकायतों में से 6 का और धौलाना तहसील में आई 25 शिकायतो में से दो शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here