दो वारंटी पुलिस ने पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड पुलिस ने दो ऐसे वारंटियो को धर दबोचा जो तारीख पर कोर्ट मे हाजिर नही हो रहे थे।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा व हाफिजपुर पुलिस द्वारा कुल दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी घास मंडी पिलखुआ का थान सिंह व हापुड देहात के गांव सुल्तानपुर का कलवा है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600