Photo: Library
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई थी जिसके कारण तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी। अब शुक्रवार को गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है जिसके चलते तापमान पर एक बार फिर असर पड़ेगा।
शुक्रवार को होने वाली बारिश के चलते अधिकतम तापमान गिरकर 19 डिग्री रह जाएगा जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि शनिवार को भी बारिश होने की संभावना बन रही है। उम्मीद है कि तापमान में ज्यादा असर तो नहीं होगा लेकिन ठिठुरन और सर्दी बढ़ेगी। बुधवार को उम्मीद है कि अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास बना रहेगा और धूप भी खिलेगी।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214