हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुकान से सामान लेने आई है एक युवती को जबरन ऑटो में डालकर जंगल में ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गढ़मुक्तेश्वर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह किराए के मकान में रहती है। महिला का आरोप है कि दो युवक पिछले कई दिनों से उसे तंग कर रहे हैं, छेड़छाड़ करते हैं जिन्होंने शनिवार को गली के बाहर दुकान से सामान लेने जा रही युवती को जबरन ऑटो में डाल लिया और स्याना चौराहे से आगे जंगल में ले जाकर हाथ बांध दिए और उसके साथ दोनों ने बलात्कार किया। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा और गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093
























