मुरादनगर में हुई गोकशी के मामले में हापुड़ के दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुरादनगर में चार दिन पहले हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने हापुड़ के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुरादनगर थाना क्षेत्र में हुसैनपुर ढीला मार्ग पर हुई गोकशी के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मेरठ से पकड़े गए आरोपी गोकशी में इस्तेमाल औजारों की बरामदगी के लिए घटनास्थल के पास खेत में लाए थे जहां छिपाए गए तमंचे से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सिकंदर गेट हापुड़ के रहने वाले अमन और फैज हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
