डॉ. अंबेडकर का पोस्टर फाड़ने पर दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने संभाले हालात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर में रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को लेकर लगाया गया बैनर फाड़ने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और इलाके में पैदल मार्च किया। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
14 अप्रैल को गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर शोभायात्रा निकाली जानी है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। जगह-जगह गांव में पोस्टर, बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गांव में दीवार पर लगाया गया पोस्टर किसी ने फाड़ दिया। इस पोस्टर को फाड़ने का आरोप दूसरे पक्ष के युवक पर लगाया गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला। पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हापुड़: अब थार पर बैठकर कटाएं हेयर कटिंग, 8191820867

