बिल मांगने पर बुक डिपो के संचालक ने की अभद्रता, किताब देने से किया इनकार

0
561








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम के सामने संचालित बुक डिपो के संचालक ने एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता की। अधिवक्ता ने किताबों का पक्का बिल मांग लिया। इसके बाद दुकान संचालक अभद्रता पर उतर आया और उसने अधिवक्ता को किताबें देने से भी इंकार कर दिया जिसके बाद अधिवक्ता अंकित अग्रवाल ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। हापुड़ निवासी एडवोकेट अंकित अग्रवाल ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत देते हुए अधिकारियों को बताया कि उनकी बेटी एक स्कूल में कक्षा द्वितीय की छात्रा है। ऐसे में किताबें लेने के लिए स्कूल के बताए गए दुकानदार के यहां पहुंचे। दुकानदार से उन्होंने किताबें खरीदी। करीब 3,378 रुपए की किताबें खरीदने के बाद जब अधिवक्ता ने दुकान के संचालक से पक्का बिल मांगा तो उसने बाद में देने की बात कही। कुछ देर बाद दुकान की तरफ से फोन आया और बुक डिपो की ओर से फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि पक्का बिल नहीं मिलेगा। जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी अभद्रता पर उतर आया जिसके बाद अधिवक्ता 1 अप्रैल को भी किताबें लेने के लिए पहुंचा। बुक डिपो के संचालक ने उसे किताबें देने से इनकार कर दिया और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here