हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में सोमवार की सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ इलाके में छापामार कार्रवाई की और मांस की दो दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार बिना पंजीकरण काम करता हुआ पाया गया जबकि एक दुकानदार टीम के आने पर मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम ने दोनों ही दुकानों को सील कर कार्यवाही की है। वहीं पास स्थित एक अन्य दुकान में गंदगी देख उसे साफ-सफाई रखने की हिदायती है।
खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक ने गांव अठसैनी में दुकानों का निरीक्षण किया। गांव निवासी वाहिद चिकन शॉप पर दुकानदार बिना पंजीकरण के ही मांस की बिक्री करते पाया गया। वहीं गांव में ही जामा मस्जिद के सामने कलीम की दुकान पर टीम पहुंची लेकिन इससे पहले ही दुकानदार दुकान को बंद कर भाग गया। टीम ने दोनों दुकानों को सील कर दिया। उसके बाद टीम ने गांव में राशिद की दुकान का निरीक्षण किया। राशिद की दुकान में गंदगी देख टीम ने उसे साफ सफाई रखने के लिए कहा।