पति व बच्चों के अपहरण का डर दिखाकर लिए कुंडल व मंगलसूत्र

0
159








पति व बच्चों के अपहरण का डर दिखाकर लिए कुंडल व मंगलसूत्र

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा पेच के पास पति और बच्चों के अपहरण का डर दिखाकर एक महिला से कुंडल और मंगलसूत्र लूटने का मामला सामने आया है जिसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। उसके बाद पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौहल्ला नवीकरीम निवासी राजू ने बताया कि उसकी पत्नी शीतल किशनगंज के पास खाना बनाने का काम करती है। सोमवार की सुबह खाना अतरपुरा चौपला पर पैदल जा रही थी। बाइक सवार दो युवकों ने उसकी पत्नी से आंखों के अस्पताल के बारे में पूछा। इस दौरान उसकी पत्नी जानकारी से इनकार करते हुए अतरपुरा चोपला की तरफ चली गई। खुर्जा पेच के पास दोनों बदमाशों ने उसकी पत्नी को रोक कर कहा कि तुम्हारा पति और बच्चा हमारे कब्जे में है जो कुछ तुम्हारे पास है हमें दे दो नहीं तो बुरा होगा। धमकी से डरकर पीड़िता काफी ज्यादा घबरा गई जिसने बदमाशों को कानों की कुंडल, मंगलसूत्र और छह सौ रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता घर पहुंची और पति को मामले से अवगत कराया। पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here