गांव सेना के संघर्ष में दो फरार दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गत दिनों थाना सिम्भावली के गांव सेना में दो गुटो के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में वांछित दो लोगो को पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा,खोखा,कारतूस बरामद किया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम सैना में 02 पक्षों में घटित मारपीट व झगड़े की घटना में फरार व वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा बरामद किया है।आरोपी गांव सेना के चांद मौहम्मद व मोहसिन है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
