हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देवलोक कॉलोनी में भगत जी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित वेदम इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स-डे का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स-डे के प्रथम दिन स्कूल में इंडोर एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को दूसरे दिन आउटडोर एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा।
स्कूल की प्रिंसिपल गीतांजलि गर्ग ने बताया कि स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में काफी कुछ सिखाया जाता है और इसी वजह से स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया है। बच्चों की स्किल को पहचानने के लिए इस एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स डे में इनिशियल और फाइनल राउंड किया कराए गए और विजयी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया।
गीतांजलि गर्ग ने बताया कि छात्रों की आयु वर्ग के अनुसार उनके लिए एक्टिविटीज कराई गई। जैसे रेस, जंपिंग, बॉल्स पेस्टिंग आदि का आयोजन कराया गया जिसके माध्य से छात्रों के शारीरिक तथा मानसिक विकास पर जोर दिया। इस दौरान बच्चों को खेल-खेल में काफी कुछ सिखाया गया। यदि आप भी अपने बच्चों को वेदम इंटरनेशनल स्कूल में भेजना चाहते हैं तो अभी संपर्क करें 9536 100 111 पर।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
