फर्जी पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले दो पकड़े, 39 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद

0
139
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



फर्जी पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले दो पकड़े, 39 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी पासपोर्ट बनाने का कार्य करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम 37 वर्षीय सलीम पुत्र सलाउद्दीन निवासी गांव भाडेपुर थाना मवाना जनपद मेरठ और 42 वर्षीय प्रदीप चौहान पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी सेवा नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद है जिनके कब्जे से पुलिस ने 39 अदद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं चार अदद फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन और 1770 रुपए बरामद किए हैं।

हापुड़ के क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि देहात पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 39 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और चार फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, 1770 रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के आधार पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी पासपोर्ट बनाने का कार्य करते थे। अपराधियों के भी फर्जी लाइसेंस और पासपोर्ट बनाए जा रहे थे। आरोपियों को पुलिस ने मेरठ रोड पर स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट का शहजाद अवैध ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में उनकी मदद करता है जिसके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457