नशे की लत के कारण लाखों की ठगी करने वाले दो दबोचे

    0
    201
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम बदलकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया करते थे। नशे की लत ने आरोपियों को गलत राह दिखाई और वह योजना बनाकर एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों को बातों में फंसाकर एटीएम बदलकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से एक लाख 20 हजार रुपए नकद, 29 एटीएम कार्ड, घटना में इस्तेमाल दो गाड़ियां बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नितिन कुमार उर्फ सोनू पुत्र दिनेश गिरी निवासी ग्राम बरहाना थाना नरसेना जिला बुलंदशहर तथा गुलशन कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रामउग्र सिंह निवासी सेक्टर 41 बी बुटेरला सेक्टर 36 चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
    हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना सिंभावली पुलिस को 13 फरवरी को रिटायर्ड प्रशासनिक कर्मचारी ने तहरीर दी कि उसका एटीएम बदलकर बदमाशों ने दो लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और शनिवार को आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के ठग हैं जिनके द्वारा बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, पंजाब आदि क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है। आरोपी को नशे की लत है जिसके चलते वह ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोगों का एटीएम बदलकर लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने सिंभावली के वैठ फूल नया बाईपास एनएच 9 से आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1.20 लाख रुपए नकद, 29 एटीएम कार्ड, दो गाड़ियां बरामद हुई हैं।

    अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288

    अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में